श्रद्धालुओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा...लगाये जय जय श्री राम के नारेकोरिया जिला के अंतर्गत चिरमिरी कोलयांचल
क्षेत्र में अयोध्या राम मंदिर निर्माण श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण संग्रह अभियान के उपलक्ष्य मे आज उक्त चिरमिरी में
स्थित चीफ हाऊस गोदरी पारा मे स्थित दुर्गा मंदिर से भव्य कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया | एवं श्री श्री
नागेश्वर काली मंदिर मे जाकर समस्त श्रद्धालुओं का जन सैलाब व मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम नाम की गूँज से उक्त
कार्यक्रम सफलता पूर्वक संम्पन हुआ | के पश्चात् भोग वितरण का कार्यक्रम किया गया
।। तथा उक्त कलश शोभा
यात्रा मे जिन माताओं बहनों व भाइयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई गई है | उक्त सभी पर राम जी की कृपा सदैव
बनी रहे | उक्त कामनाओं के साथ जय जय श्री राम के नारों के साथ उक्त कार्यक्रम का समापन किया गया | उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम आयोजन कर्ता श्रीमति गौरी हथगेन,श्याम बिहारी जायसवाल। उमा उपद्ध्याय रामनिवास पांडेय। अभिमंडल डॉ गजाधर पोलाई मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव और पुस्पा जायसवाल। रीता आइच। सुमित रितेश हथगेन,भोला बिरहा सोनू दुबे, सोनू जायसवाल, विक्की सिंह और नागेश्वरनाथ काली मंदिर के पंडित जी मुन्ना अग्रवाल सहित चिरमिरी के सभी जनमानस उपस्थित रहे ।।
- विपिन खुरसेल चिरमिरी ब्लॉक रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment