धनहर मोंड पर फिर से घातक हथियार लेकर की गई लूटपाट की कोशिश...अपराधिक तत्वों को चकमा दे अपनी जान बचा भागा युवक किया लोगों को जागरूक
मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार यादव जो बिजली विभाग में पदस्थ हैं के साथ घटी घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि दिनांक 13/01/2021 को वह नागपुर से अपनी भांजी को साथ लेकर अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक केल्हारी के आगे धनहर में मोड़ के पास आई स्मार्ट गाड़ी रखे हुए तीन लोग जिनके हाथों में फरसा और कुल्हाड़ी थी। उनके द्वारा टू व्हीलर गाड़ी में सवार लोगों को रोककर उनके साथ लूटपाट या कोई अनहोनी घटना करने के फिराक में थे। उक्त लोगो के द्वारा जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही थी। उक्त घटना जो शाम करीब 4:15 की है । कारण की उक्त अज्ञात अपराधियों के द्वारा कई टू. व्हीलर गाड़ियों को रोक लिया गया था उक्त वजह से राजेश कुमार यादव ने मौका देख उक्त लोगों को चकमा देकर अपने घर सुरक्षित पहुंच कर उन्होंने अपने दोस्तों व नागरिकों को उक्त घटना की जानकारी देकर उन्हें चौकन्ना किया है । हम आपको बता दें कि बीते कुछ वर्ष पहले भी धनहर के पास लूटपाट और जानलेवा हमला करने की वारदातें हुई थी। “यदि आप जनकपुर केल्हारी मार्ग पर अकेले सफर न करें सावधानियां बरतें दो तीन गाड़ियां एक साथ होकर क्षेत्र से गुजरे। सावधान और सुरक्षित रहे |
0 comments:
Post a Comment