स्थाई पट्टा हेतु कलेक्टर कोरिया ने शासन को भेजा प्रस्ताव… नजूल भूस्वामियों को मिल सकता है स्थाई पट्टा... नजूल भूस्वामियों में ख़ुशी की लहर ||Chhattisgarh Lions||
मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका के नजूल भूस्वामियों को स्थायी पट्टा मिलने का आशय किया
जा सकता है जिस हेतु जिले के कलेक्टर द्वारा शासन को एक प्रस्ताव भेजा गया है । उक्त
प्रस्ताव राजस्व विभाग के सचिव को भेजा जा चूका हैं एवं प्रस्ताव में मनेन्द्रगढ़
नगरपालिका क्षेत्र में वर्ष उन्नीस सौ उनसठ(1959) के पूर्व के कब्जाधारियों को
भूमिस्वामी हक प्रदान करने का प्रस्ताव है। नगरवासियों द्वारा किये गए कब्जे के
आधार पर तीन अलग अलग वर्ग के चार सौ छियासी(486) कब्जेदारों के नाम दर्ज है । इनसे
आवेदन प्राप्त होने पर शासन के नियमानुसार निर्धारित एक सौ बावन प्रतिशत की दर पर
भूमि व्यवस्थापन की कार्यवाही की जानी है। रियासतकाल में लोगो के कब्जे के आधार पर
सरकारी अभिलेखों में भूमि दर्ज है जिसमे आवासीय और व्यवसायिक निर्माण कर लोग आजादी
के पहले से काबिज है । मनेन्द्रगढ़ शहर में आठ सौ से अधिक ऐसे लोग है जिनको नजूल पट्टा जारी नही हो पा
रहा है। जिसके चलते मकान की खरीदी बिक्री के अलावा बैंक से लोन मिलने की भी
प्रक्रिया नही हो पा रही है। ऐसे में मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने लोगो को
हो रही परेशानी को देखते हुए कलेक्टर एस एन राठौर से चर्चा कर एक प्रस्ताव शासन को
भिजवाया है । लोगो को उम्मीद है कि छतीसगढ़ सरकार प्रशासन द्वारा भेजे गए इस
प्रस्ताव पर जल्द निर्णय लेगी जिससे लोगो को बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी।
- किसन शाह सहा. जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment