सड़क हादसे में दो बाइक सवार की हुई मौत... एक कि हालात नाजुक... ||Chhattisgarh Lions||
रतनपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत बुधवार की तड़के एक
भिषणसड़क हादसे में दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई है, वही एक ग्रामीण की हालत गंभीर है, जिसे डायल112 की टीम द्वारा उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती
कराया गया हैं| जानकारी के अनुसार बेलगहना की ओर से रतनपुर आ रहे तीन बाइक सवार
ग्रामीण ग्राम पोड़ी के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए और उक्त तीनो बाइक सवार में
से मौके पर ही दो बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसे देख आस पास के
ग्रामीणों ने उक्त सड़क दुर्घटना की सूचना डायल 112 दी गई | वही उक्त मृतकों के शव
को पीएम के लिए लाया गया है। उक्त दोनों मृतक लहंगाभाठा निवासी बताये जा रहे है। उक्त मामले के
आगे की विवेचना पुलिस कर रही हैं |
0 comments:
Post a Comment