Your Ad Here!

बिना सूचना अनुपस्थित रह रहे दो खाद्य अधिकारी पर हुई निलंबन की कार्यवाही...||Chhattisgarh Lions||

बिना सूचना अनुपस्थित रह रहे दो खाद्य अधिकारी पर हुई निलंबन की कार्यवाही...||Chhattisgarh Lions||

कोरिया जिला में पदस्थ खाद्य अधिकारी गणेश राम कुर्रे को सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना दिनांक 3 जनवरी 2020 से लगातार अनुपस्थित रहने की वजह  से निलंबित किया गया है। वहीं दूसरी ओर बलरामपुर जिले के खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह को नवीन पदस्थापना जिला सुकमा में कार्यभार नहीं ग्रहण करने एवं दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को जारी नोटिस का जवाब नहीं देने तथा बिना सूचना लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया गया है। हम आपको बता दें कि कोरिया जिला में पदस्थ खाद्य अधिकारी गणेश राम कुर्रे और बलरामपुर जिला के खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह को निलंबित अवधि में मुख्यालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय नवा रायपुर अटल नगर निर्धारित किया गया है। निलंबित खाद्य अधिकारियों को निलंबित अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह करने हेतु भत्ता दिया जाएगा। 

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment