Your Ad Here!

एक छात्रा को पालतू कुत्ते से बेहद लगाव हो जाने पर उसकी मौत का सदमा न सहन कर खुद फांसी लगा की जीवनलीला समाप्त... सुसाइड नोट में लिखी कुत्ते के साथ दफनाये जाने की बात... ||Chhattisgarh Lions||

एक छात्रा को पालतू कुत्ते से बेहद लगाव हो जाने पर उसकी मौत का सदमा न सहन कर खुद फांसी लगा की जीवनलीला समाप्त... सुसाइड नोट में लिखी कुत्ते के साथ दफनाये जाने की बात... ||Chhattisgarh Lions|| 

रायगढ़ जिला का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहाँ एक 22 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त घटना से परिजन चौंधिया गये है। उक्त छात्रा नाम प्रियांशी पिता दिलीप सिंह उम्र करीब-22 वर्ष जो गोरखा थाना कोतरारोड की निवासी थी तथा वह कालेज की पढ़ाई कर रही थी। उक्त मामले में पुलिस की जांच से यह पता चला कि उक्त छात्रा के घर मे एक पालतू कुत्ता जिसका नाम बाबू था जो पिछले दो-तीन दिनों से बीमार पड़ गया था और मंगलवार की देर रात उक्त कुत्ते बाबू की मौत हो गई। उक्त कुत्ते की मौत हो जाने से उक्त छात्रा के परिजनों में गामी का माहौल था एवं उक्त सभी रात करीब एक बजे तक घर मे ही बैठकर आपस चर्चा कर रहे थे। उक्त दौरान उक्त छात्रा प्रियांशी अपनी बड़ी बहन के साथ कमरे में सोने को चली गई। उक्त छात्रा का उक्त पालतू कुत्ते बाबू से इस कदर हो गया था लगाव की वह अपने अनमोल जीवन को ही समाप्त कर दी। वहीं विवेचना के दौरान उक्त छात्रा की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें साफ़ लिखा था कि उसके पालतू कुत्ते बाबू के साथ ही उसे दफनाया जाए, आगे लिखते हुए उसने माता-पिता को ध्यान रखने का उल्लेख भी किया है।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment