Your Ad Here!

शराब के नशे धुत नशेडी पुत्र ने मिट्टी का तेल डालकर अपनी माँ को जलाया जिंदा...अस्पताल में माँ ने तोडा दम आरोपी पुत्र फरार... पुलिस कर रही तलाश ||Chhattisgarh Lions||

शराब के नशे धुत नशेडी पुत्र ने मिट्टी का तेल डालकर अपनी माँ को जलाया जिंदा...अस्पताल में माँ ने तोडा दम आरोपी पुत्र फरार... पुलिस कर रही तलाश ||Chhattisgarh Lions|| 

बलरामपुर के डकवा बरियो ग्राम का एक सनसनीखेज दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक पुत्र ने अपनी जन्मदाता माँ को आवेश में आकर जिन्दा जला दिया| मामला इस प्रकार है की डकवा बरियो ग्राम निवासी हलकन केरकेट्टा उम्र करीब 50वर्ष का छोटा पुत्र जो शराबी है और मंगलवार की सुबह वह अत्यधिक शराब पीकर घर पहुंचा उक्त दौरान उसकी मां हलकन केरकेट्टा सो रही थी| तभी नशे में धुत शराबी पुत्र छोटू ने उसे जगाकर जबरदस्ती झगड़ा करने लगा। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की शराबी पुत्र छोटू ने मिट्टी का तेल डालकर अपनी मां को जिंदा जला दिया। तथा उक्त घटना को अंजाम देकर वहां से भाग गया। काफी देर तक उक्त अधेड़ महिला जमीन पर उसी हाल में पड़ी तड़पती रही। जब शाम को खेत से धान काटकर उक्त महिला का बड़ा पुत्र लौटा तो उसने मां को झुलसा देखा और मां को लेकर बरियो स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, लेकिन उक्त महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वहां से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां बुधवार सुबह करीब 3 बजे उक्त महिला हलकन केरकेट्टा ने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा बयान दर्ज करने के बाद FIR दर्ज कर उक्त फरार आरोपी छोटू की पतासाजी की जा रही है।



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment