दो नाबलिग युवतियों को शादी का झांसा दे लगातार दो वर्ष से करते आ रहा था दुष्कर्म... आरोपी हुआ गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions||
गरियाबंद ||थाना अमलीपदर
जिला-गरियाबंद का एक मामला प्रकाश में आया है जहाँ दो वर्षो से लगातार एक ही आरोपी
द्वारा जो दो नाबालिक युवतियों का करते आ रहा था दैहिक शोषण। उक्त आरोपी द्वारा उक्त
नाबालिक युवतियों को बहला-फुसलाकर उन्हें शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया
था। उक्त मामले में मुखबिर द्वरा दी गयी सुचना पर पुलिस ने उक्त आरोपी को दो
नाबालिक युवतियों सहित किया गया गिरफ्तार। मिली जानकारी अनुसार उक्त घटना थाना
अपलीपदर क्षेत्र कि है जो दिनांक 16/11/2020 को एक प्रार्थी ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराया
कि उसकी नाबालिक पुत्री जो दिनांक 14/11/2020 से कही लापता है ठीक उसी प्रकार दिनांक 17/11/2020
को भी एक अन्य
प्रार्थी ने थाने में आकर यह शिकायत दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक पुत्री जो दिनांक 14/11/2020 को घर से कही चली गई है। उक्त मामले में दोनो
पीड़िता नाबालिक होने एवं प्रार्थी द्वारा अपहरण का अंदेशा करने पर अज्ञात आरोपी के
विरूद्ध थाने में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। किन्तु उक्त
प्रकरण काफी गंभीर होने की वजह से तत्काल पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल के
दिशा-निर्देश में अमलीपदर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम गठित कर उक्त नाबालिग युवतियों
की पतासाजी की जा रही थी। उक्त दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर उक्त आरोपी ईमु
मांझी पिता पदु मांझी उम्र करीब- 19 वर्ष को उड़ीसा के ग्राम टंगामाल से गिरफ्तार
कर उक्त दोनों नाबालिग युवतियों को भी बरामद कर लिया गया है। एवं उक्त दोनों नाबालिग
युवतियों से पुछताछ करने पर उक्त युवतियों ने बताया कि उक्त आरोपी ईमु मांझी
द्वारा शादी का झांसा देकर दो वर्षो से लगातार हम लोगों के साथ दुष्कर्म करते आ रहा है। उक्त
दोनों नाबालिग युवतियों के कथन पर उक्त आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसे न्यायायिक
रिमाण्ड पर भेजा गया है |
0 comments:
Post a Comment