अनोखे तरीके से चटाई बेचने की आड़ में गांजा तस्करी करते... एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर 05किलो गांजा सहित हुआ गिरफ्तार...||Chhattisgarh Lions News ||
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश
पर नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे ताबड़तोड़ अभियान के तहत आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
सिंगरौली एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा के मार्गदर्शन मे बरगवां थाना
प्रभारी को बड़ी सफलता प्राप्त हुई| जब बरगवां पुलिस टीम को उक्त अंतर्राज्यीय
गांजा तस्कर से 05 कि.ग्रा नशीले मादक
पदार्थ गांजा पकड़ा गया मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बरगवां
द्वारा एक विशेष टीम बना ग्राम डगा मे घेराबंदी कर उक्त आरोपी ननकू लोधी पिता
सादीराम लोधी उम्र करीब 36 वर्ष निवासी दशना थाना
मसूरी जिला गाजियाबाद उ.प्र. को दबोचकर उसकी तलासी लेने पर उसके पास से 05 कि.ग्रा नशीले मादक पदार्थ
गांजा बरामद किया गया उक्त गांजे की कीमत करीब 50,000/- रूपये आंकी गयी है उक्त गांजे को जप्त करने पश्चात् उक्त आरोपी
को गिरफ्तार कर अपराध क्र. 425/2020 धारा 8/20बी एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही की | उक्त आरोपी बड़े
अनोखे तरीके से प्लास्टिक की चटाई की बिक्री के आड़ में गांजे की तस्करी करता था
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि.सुरेन्द्र यादव,प्रधान आरक्षक विजय
पटेल, जितेन्द्र उईके, आरक्षक अमित जायसवाल, दिलीप कन्नौज, सुरेन्द्र भुजवा, अनूप सिंह, रामसुख यादव एवं आशीष
द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।
0 comments:
Post a Comment