पीड़ित युवती ने अधिवक्ता पर लगाया अनाचार का आरोप...शादी का झांसा दे 10 वर्षो से लगातार बनाते आ रहा था अपने हवास का शिकार...आरोप लगते ही हुआ फरार ||Chhattisgarh Lions News ||
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुए दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है| सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एक अधिवक्ता जो बीते 10 वर्षो से शादी का झांसा दे युवती से करते आ रहा था दुष्कर्म। उक्त मामला धमतरी जिला के कुरूद थाना क्षेत्र का है उक्त अधिवक्ता के विरुद्ध मामला दर्ज होने के बाद से वह कही फरार हो गया है। उक्त आरोपी अधिवक्ता का नाम मुकेश साहू बताया जा रहा है जिसने एक युवती की जीवन से खिलवाड़ करते हुए कई वर्षों से लगातार उक्त युवती को अपनी हवस का शिकार बनाते आ रहा था।
0 comments:
Post a Comment