मनेन्द्रगढ़ फ्रेंड्स द्वारा मनेन्द्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज की भूमि पूजन की घोषणा के संबंध में मुख्यमत्री को सौपा ज्ञापन... ||Chhattisgarh Lions News ||
छत्तीसगढ़ के
मुखिया मा० भूपेश बघेल जी के मनेन्द्रगढ़ आगमन पर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग जो
मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए मनेन्द्रगढ़ फ्रेंड्स ग्रुप ने मुख्यमंत्री जी से
सौजन्य भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन में उल्लेखित है कि हमारे
क्षेत्र के दोनों विधायक सविप्रा उपाध्यक्ष माननीय गुलाब कमरों एवं माननीय डॉ विनय
जयसवाल, कलेक्टर कोरिया, सांसद प्रतिनिधि एवं जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मनेन्द्रगढ़
मेडिकल कॉलेज हेतु भूमि का निरीक्षण 29 जुलाई 2020 को किया गया था, जिससे पूरे कोयलांचल क्षेत्र
में खुशी की लहर छायी हुई थी तथा सरकार के
उक्त निर्णय से पूरे कोरिया जिले एवं आसपास जिले के लोगों को भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा
सहित विकास के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। इस कोरोना काल में उक्त निर्णय से सम्पूर्ण
क्षेत्र में एक ऊर्जा का संचार हुआ उक्त वजह से पूरा क्षेत्र वर्षो से विभिन्न
मांगों को लेकर एवं घोषणा पश्चात क्रियान्वयन न होने के कारण अपने आप को ठगा सा
महसूस कर रहा था, किन्तु 29 जुलाई 2020 को समस्त जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियों के
संयुक्त निरीक्षण के साथ ही उक्त दोनों विधायक महोदयो के संयुक्त कथन की आगामी 2 माह में मेडिकल कॉलेज मनेन्द्रगढ़ का भूमि पूजन किया जाएगा उससे क्षेत्र
में जो खुशी की लहर दिखी थी जिससे वर्तमान में उक्त कार्य के क्रियान्वयन को लेकर
थोड़ी संशय की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिसे
आप ही जल्द दूर करेंगे ऐसी जनता की कामना है वहीँ मनेंद्रगढ़ फ्रेंड्स ग्रुप एवं क्षेत्र की जनता चाहती है कि मनेन्द्रगढ़ मेडिकल
कॉलेज की भूमि पूजन आपके कर कमलों द्वारा हो और पूरा वनाच्छादित कोयलांचल क्षेत्र
जो पिछड़ गया है वह भी संपूर्ण प्रदेश के साथ विकास के पथ पर अग्रसर हो । मनेन्द्रगढ़
की 3,000 से ज्यादा बहनों ने आपको राखी भेजकर मनेन्द्रगढ़ मेडिकल कॉलेज एवं मनेन्द्रगढ़
जिले का नेग मांगा था। बड़े भैया जी ने एक नेग तत्काल दिया जिसके लिए सभी बहने आप
का सम्मान करना चाहती हैं । हमें आपसे पूर्ण आशा एवं निवेदन है कि जल्द से जल्द आप
अपने कर कमलों से मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करने की महती कृपा करेंगे । उक्त दौरान
मनेन्द्रगढ़ फ्रेंड्स ग्रुप से अंकुर जैन,आशीष मजूमदार, राजेन्द्र
तिवारी, रवि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment