इन दिनों अनूपपुर(मध्यप्रदेश) में होने वाले
विधानसभा उपचुनाव वर्ष 2020 को मद्देनजर रख विशेष सतर्कता वर्तते हुए निगरानी
पुलिस टीम द्वारा बॉडर एरिया में सक्रिय निगरानी रखी जा रही है और उक्त निगरानी पुलिस
दलों के द्वारा निर्वाचन आयोग के परिपालन में सम्बंधित अधिनियमो के तहत प्रारंभ
करते हुए सख्त कार्यवाही भी की जा रही हैं। वहीँ मरवाही से चलकर मनेंद्रगढ़ की ओर आ
रही पिकउप वाहन क्र० CG 16 CJ 4470 को बॉर्डर पर
तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा उक्त वाहन को रुकवाकर जाँच किया गया तो उक्त वाहन में आलू-प्याज
बोरे में भरा पाया गया तब उक्त आलू प्याज से भरे बोरो की तलासी करने पर उक्त वाहन में सवार महेश शर्मा आ० बद्री नारायण
शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी चनवारीडांड के वहान से 83,110 जो नियमानुसार
आदर्श आचार संहिता का घोर उलंघन करना पाए जाने की वजह से उक्त रुपए के वैध दस्तावेज
न होने पर उक्त रुपयों को जप्त कर कार्यवाही की गई साथ ही एक अन्य पिकउप वाहन क्रमांक
CG16CJ 4878 की भी चेकिंग करने पर उक्त वाहन में सवार जयलाल
प्रसाद गुप्ता पिता शेषनाथ प्रसाद गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी
वार्ड नं 10 मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ के कब्जे से 97,282 आदर्श आचार
संहिता का घोर उलंघन करना पाए जाने पर उक्त रूपये के बिना कोई सबूत या दस्तावेज के
रखने पर उक्त रुपयों को जप्त कर कार्यवाही की गई। निगरानी पुलिस दलों द्वारा इस
प्रकार आदर्श आचार सहिंता का घोर उलंघन करने वालो के विरुद्ध की गयी ताबड़तोड़
कार्यवाही से उक्त मार्ग से आने जाने वाले अवैध कारोबार में संलिप्त लोगो में बड़ा दहशत
का माहौल छाया हुआ है |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment