Your Ad Here!

CGL :: पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर गाज गिराते हुए 10लाख 80हजार की सम्पति जप्त करने में महारथ हासिल की...03 आरोपी गिरफ्तार

CGL :: पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर गाज गिराते हुए 10लाख 80हजार की सम्पति जप्त करने में महारथ हासिल की...03 आरोपी गिरफ्तार  



जगदलपुर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 12 अक्टूबर 2020 को शहर में अवैध शराब तस्करी की खबर प्राप्त हुई थी| उक्त मिली खबर पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम  तैयार कर एनएमडीसी चौक पर नाकाबंदी कर उक्त मार्ग से आ रही वाहन आई-20 कार क्रमांक- CG.17.C.2199 को रोककर जाँच किया गया तो उक्त कार में 20 पेटी गोवा विस्की शराब पाया गया एवं गाडी में सवार वनसिंग सेठिया एवं संतोष सेठिया से पुछताछ की गई जिस पर उक्त दोनो व्यक्ति द्वारा दिल्ली व मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब लाकर जगदलपुर शहर में खपाना स्वीकार कर लिए और पुन: बड़ी सख्ती से पूछताछ करने पर ग्राम केलाउर में भारी मात्रा में शराब छिपाना भी स्वीकार कर लिए उक्त निशानदेही पर ग्राम केलाउर में कमल कश्यप के घर से कुल 55 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर उक्त तीनों आरोपीगणों के पास से कुल 75 पेटी , गोवा विस्की , रॉयल स्टेग एवं अन्य कंपनी की अंग्रेजी शराब, कार आई-20 एवं नगदी रकम 11,200 / - अन्य सामाग्रियो को भी जप्त की गई। वनसिंह सेठिया, संतोष सेठिया, कमल कश्यप को  गिरफ्त में लेकर थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध क्रमांक 457/2020 धारा 34 ( 2 ) , 59 (क) आबकरी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एमन साहू, उनि. होरीलाल नाविक, अमित सिदार, पीयुष बघेल, प्रधान आरक्षक दोदा दास गेंदले, आरक्षक बबलू ठाकुर, शंकर चांदने , गायत्री प्रसाद तारम, गुपेन्द्र नेताम, तरूण पटेल, रवि सरदार व दीपक कुमार, लोमेश दीवान सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।

  • आरोपी

1.बनसिंह सेठिया पिता धनुर्जय सेठिया उम्र 35वर्ष निवासी चिंगीतरई गुमडपाल थाना दरभा,

2.संतोष सेठिया पिता केदारनाथ सेठिया उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मारेंगा खासपारा थाना परपा

3.कमल कश्यप पिता अर्जुन कश्यप उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम केलाउर थाना दरभा ।

  • जप्ती- 

1. 75 पेटी अलग-अलग कंपनी की अंग्रेजी शराब,

2. कार आई -20

3.नगदी रकम 11,200 / -

अन्य सामग्रियों की जप्ती की गई उक्त बरामद किये कुल सम्पति की कीमत करीब  10,80,000 / -रूपये आंकी गई है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment