Your Ad Here!

NH-43 मौहारपारा में सड़क निर्माण दौरान पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाने पर बड़ा विरोध प्रदर्शन कर नगरपालिका अध्यक्षा, उपाध्यक्ष,सांसद प्रतिनिधि सहित कोई वार्ड पार्षदों ने धरना दे बंद कराये निर्माण कार्य... समस्या निवारण हेतु किये मांग



मुख्य नगर पालिका अधिकारी के अधिकार क्षेत्र मनेंद्रगढ़ में हो रहा एनएच-43 के सड़क निर्माण कार्यो में अपनी मनमानी करते हुए सम्बंधित अधिकारियो द्वारा नगरपालिका की अहमियत न समझकर बगैर नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ को सुचना दिए उक्त कार्यो को करा नगरपालिका द्वारा बिछाए पेयजल पाइप लाइनों को पोकलेन मशीन के भारी क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की वजह से वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 8 तक जल प्रदाय व्यवस्था बाधित हो गयी जिससे आधे शहर के लोगों में पेयजल की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई तथा पेयजल पाइपलाइनो को क्षतिग्रस्त किए जाने की खबर पाते ही नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी सांसद प्रतिनिधि राजकुमार जैन समेत कई वार्ड पार्षद भी मौके पर पहुंचकर उक्त सड़क निर्माण कार्य से खफा बड़ा आक्रोश प्रकट करते हुए धरना देकर एनएच-43 के कार्य में लगी पोकलेन मशीन को रोकवाकर उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी ने कड़क तेवर दिखाते, तीखे शब्दों से प्रहार करते हुए चन्द्रभान सिंह कार्यपालन अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय उपखण्ड मनेन्द्रगढ़ को बड़ी डाट फटकार लगाते हुए उक्त निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया इसके साथ ही नगरपालिका अध्यक्षा, सांसद प्रतिनिधि सहित समस्त वार्ड पार्षदों ने भी बड़ी खरी-खोटी बाते बोलकर अपना विरोध प्रकट करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग व पीएचई विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुला उक्त समस्या के निराकरण कराने की मांग पर अड़े रहे उक्त धरने में मुख्य नगरपालिका अध्यक्षा प्रभा पटेल ,उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, जल प्रभारी नागेंद्र जायसवाल, पार्षद अजय जयसवाल, मोहम्मद हुसैन, अजीमुद्दीन अंसारी, मोहम्मद सईद,रूबी पासी, मनोनीत पार्षद गिरधर जायसवाल, , रोमा चटर्जी, ज्योति मजूमदार, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार जैन, पूर्व पार्षद जमील शाह, गोपाल गुप्ता, इमरान खान, गीता पासी, ओम प्रकाश आदि सामिल थे |



  •  यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट-

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment