Your Ad Here!

CGL :: जान को खतरे में डाल स्कूल एवं आंगनबाड़ी जाने को मासूम बच्चे हो रहे मजबूर जनप्रतिनिधि व शासन नहीं दे रहे ध्यान

जान को खतरे में डाल स्कूल एवं आंगनबाड़ी जाने को मासूम बच्चे हो रहे मजबूर जनप्रतिनिधि व शासन नहीं दे रहे ध्यान   

कोरिया जिला के सोनहत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी के ग्राम अमलपुर के बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर आंगनबाड़ी भवन तथा स्कूल जाने को काफी मजबूर होते नजर आ रहे है कारण की उक्त आंगनबाड़ी व स्कूल भवन के सामने दस फ़ीट गहरे गड्ढे को पार कर प्रतिदिन छोटे-छोटे मासूम बच्चो को स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र तक जाना पड़ता है| पिछले कई अर्शे से ग्रामीणों द्वारा शासन से मांग कर उक्त स्कूल और आगनबाड़ी तक पहुचने वाले उक्त मार्ग पर किसी भी योजना के तहत एक पुलिया का निर्माण करा दिया जाए जिससे उक्त बच्चे सुरक्षित रह सके लेकिन उक्त क्षेत्र के विधायक चुनाव जितने के बाद जब उक्त गांव के दौरे पर आये थे तब उन्हें ऑन-स्पॉट लेजाकर ग्रामीणों ने उक्त दस फिट गहरे गढ्ढे को दिखाया भी था जिसे तत्काल संज्ञान लेते हुए एक सी०सी० सड़क और पुलिया का स्टीमेट बना स्वीकृति हेतु अधिकारियो को निर्देशित भी किया गया था किंतु डेढ़ वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो गए मगर आज दिनांक तक न तो सड़क निर्माण की स्वीकृत दी गयी और न ही पुलिया बनवाई गयी उक्त समस्या जैसे के तैसे बनी हुई है उक्त स्थल की भौगोलिक परिस्थिति ऐसी है की गांव का स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र जिस स्थान पर है वहां से 2 पहाड़ भी सटे हुये है तथा उक्त पहाड़ो से निकलने वाले बरसाती नाले का पानी स्कूल और आंगनवाड़ी भवन के सामने से होकर गुजरता है जो विद्यालय के निस्तारी मार्गो को गढ्ढे में तब्दील कर चूका है जिसमे बरसात के दिनों में नाले के पानी को पारकर छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुचना पड़ता है| वहीँ रुबर्न मिशन के तहत उक्त पंचायत को सम्मलित तो शासन ने किया है लेकिन मुलभुत सुविधाओं पर शासन का और रुबर्न के अधिकारियो और जनप्रतिंनिधियो का ध्यान कभी नही गया आमजनो ने शासन से उक्त स्थल पर पुलिया और सी०सी० सड़क बनाने की मांग की है ताकि उनके बच्चे सुरक्षित तरीके से स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र तक बड़ी आसानी से पहुच सके।




  • किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment