KORIYA BREAKING :: बेलबहरा ग्राम के बच्चे हो रहे शिक्षा से वंचित...वन अमला बना रोड़ा...शासन के नुमाइंदे नहीं दे रहे ध्यान...ग्रामीणों ने की पाठशाला खोलने की मांग
कोरिया : खडगंवा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बेलबहरा के गांव कंटहिया के बच्चे आज भी शिक्षा से वंचित हैं| वन विभाग की भूमि होने के कारण उक्त इलाका चारों ओर जंगल से घिरा हुआ है, उक्त वजह से वहां बच्चे शिक्षा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं| यही नहीं ग्रामवासी शासन की योजनाओं का भी समुचित लाभ नहीं ले पा रहे यह भी एक बड़ी विडंबना है की उक्त क्षेत्र में स्कूल नहीं होने के कारण यहां बच्चे शिक्षा से कोशो दूर है जिसकी वजह चारों तरफ से आच्छादित वन होने के चलते उक्त बच्चों के पालक उन्हें अन्य ग्राम में शिक्षा हेतु भेजने को बेबस हो चुके है वहीँ शासन द्वारा प्रत्येक गांव में बच्चों को शिक्षित करने आंगनबाड़ी केंद्र व उनके उचित शिक्षा के लिए स्कूल तो बनवा दिया है, लेकिन वन भूमि होने के कारण कंटहिया गांव में स्कूल नहीं बनाया जा सका है| उक्त वजह से ग्रामवासियों द्वारा उक्त जटिल समस्या के निराकरण कराये जाने उक्त सूचना कई बार जनपद CEO को दी गई लेकिन वन भूमि होने के कारण अब तक उक्त दिशा में CEO द्वारा कोई सार्थक कार्यवाही नहीं की गयी| उक्त विषय में ग्राम पंचायत सचिव ने कहा की अगर यहाँ शासन द्वारा प्राथमिक पाठशाला खोलने की अनुमति प्रदान की जाती है तो हम उक्त बच्चों को उचित शिक्षा दिला सकेंगे| ग्रामवासियों ने एक स्वर में वही बात दोहराते हुए कहा कि आजादी के इतने वर्ष होने के बाद भी हमारे गांव का विकास नहीं हो पाया है अभी हमारा गाँव अछूता पड़ा है |
0 comments:
Post a Comment