Your Ad Here!

BREAKING :: पत्नी द्वारा रोज-रोज कलह कर प्रताड़ित किये जाने से तंग आ आक्रोशित हो पति ने पत्नी सहित एक वर्षीय मासूम पुत्री की हत्या कर शवो को 22 टुकडो में काट बिखेरा...पति गिरफ्तार




रीवा: रिश्तो को कलंकित करने वाली हकीकत सामने आई है| उक्त मामला इस प्रकार है की रोज-रोज के घरेलु कलह से परेशान हो पति तंग आकर अपनी पत्नी और एक वर्षीय मासूम पुत्री की बड़ी दर्दनाक हत्या कर शवो के टुकड़े-टुकड़े कर दिये। उक्त मामला मध्यप्रदेश के ​रीवा जिला का है, जहां दिन बुधवार को उक्त आरोपी चिंदालाल साकेत और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को ले कर काफी झिड़क एवं बड़ा विवाद हो जाने की वजह से अत्यंत आक्रोशित हो पति चिंदालाल साकेत ने एक धारदार छुरे से अपनी पत्नी का गला रेत कर हत्या कर दिया उक्त चीख सुन रो रही उसकी एक वर्षीय मासूम पुत्री को भी उक्त छुरे से वार कर उसकी भी हत्या कर आरोपी चिंदालाल ने दोनों के शवो को 22 टुकड़ों में काट दिया के पश्चात् उक्त टुकडो को बोरे में भरकर साक्ष्य छुपाने के इरादे से उक्त शवो के टुकडो को फेकने ले जा रहा था ठीक उसी समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपी चिंदालाल साकेत से अपना जुर्म कबूल कर लिया |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment