BREAKING :: परिवार के सोते समय मौक देख चोरो ने सेधमारी कर उडा ले गए दो लाख तीस हजार रूपये नगद...पुलिस कर रही अज्ञात चोरी की पतासाजी
कोरिया जिला के जनकपुर अंतर्गत भरतपुर के ग्राम बरेल में
सेंधमारी कर एक घर में रखे दो लाख तीस हजार रूपये की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने
आया है। उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरेल के हीरा सिंह ने मध्य
प्रदेश के सिंगरौली में स्थित अपनी भूमि विक्रय कर नगद राशी दो लाख तीस हजार रूपये
अपने घर में रखा था की 15 -16 अक्टूबर के बीच
रात्रि जब घर के सभी सदस्य खाना खा कर सोने चले गए तभी मौके का देख अज्ञात चोंरो
ने उक्त घर में सेंधमारी कर घर की पेटी में रखे दो लाख तीस हजार रूपये को चोरी कर
लिए साथ ही हीरा सिंह के बच्चे की अंकसूची को भी चुरा कर ले गए और जब सुबह घर के
सदस्य उठे तब उन्हें उक्त चोरी के घटना की जानकारी मिली के पश्चात् तत्काल हीरा
सिंह ने थाना जनकपुर में जाकर उक्त चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया उक्त रिपोर्ट पर
अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस उक्त मामले की जांच शुरू कर उक्त चोरे की बड़ी तेजी से
पतासाजी की जा रही है ।
- किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ
0 comments:
Post a Comment