Your Ad Here!

BREAKING :: प्रलोभन में आ ऑनलाइन ठगी का हुआ शिकार पीड़ित के खाते से सवा लाख पार... बैंक का बड़ा अधिकार बता वारदात को दिया अंजाम

BREAKING :: प्रलोभन में आ ऑनलाइन ठगी का हुआ शिकार पीड़ित के खाते से सवा लाख पार... बैंक का बड़ा अधिकार बता वारदात को दिया अंजाम  



धमतरी। जिला के नगरी थाना क्षेत्र के डीहीपारा निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से खुद को बैंक अधिकारी बताकर अन्य व्यक्ति ने सवा लाख रूपए उसके खाते से पार कर दिए। उक्त मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उक्त मामले के विषय में पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि प्रार्थी बिसालीराम ध्रुव को साल भर पूर्व उसके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति ने काल कर अपने को एसबीआई ऑफिस दिल्ली का बड़ा अधिकारी बताकर कहा कि आपके डेबिट कार्ड का वेरिफिकेशन करना है, इसलिए कार्ड का नंबर बताएं। लेकिन बिसालीराम ने उसे कार्ड का नंबर नहीं बताया। इसके बाद दो माह तक उक्त व्यक्ति काल करता ही रहा। इसके बावजूद कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर उसने बाद में सहायक कार्ड बनाने का फिर उसे झांसा दिया और कहा कि इसमें 5 हजार रुपए खर्च आएंगे। जिसे भी नजरअंदाज करने के बाद उसने फोन कर कहा कि आपका सहायक कार्ड बनाना है, पूर्व में जितना पैसा कटा है उक्त कटा हुआ पैसा वापस आपके खाते में आ जाएगा। इसके लिए कार्ड के 12 अंकों को बताना होगा। उक्त प्रलोभन में आकर विश्वास करते हुए बिसालीराम ने उक्त व्यक्ति को 12 में से शुरू के 8 अंक बता दिए। बाकी चार अंक छोड़ दिए। वहीँ 3 दिवस के बाद उक्त व्यक्ति ने फिर से काल कर बिसालीराम से उसके बैंक पासबुक का सीआईएफ नंबर बताने को कहा और दूसरे दिन फिर से फोन कर उससे ओटीपी पूछा। बीते 21 सितंबर2020 को बिशालीराम ध्रुव के मोबाइल पर दूसरा ओटीपी नंबर आया। इसके बाद जब उसने एसबीआई के एटीएम में जाकर अपना खाता चेक किया, तब तक सवा लाख रुपए पार हो चुके थे। जिस संबंध में नगरी थानेदार विनय पम्मार ने बताया कि ऑनलाइन ठगी और पैसा आहरण करने वाले उक्त अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 420 और 66डी के तहत मामला पंजीबद्ध कर उक्त मामले की जाँच की जा रही है ।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment