बैकुण्ठपुर तहसीलदार ऋचा सिंह द्वारा किसानो की हित में किये गए कार्यों से संतुष्ट किसान कर रहे तारीफ ...गिरदावरी पूर्ण करनें वाला दूसरा स्थान बैकुण्ठपुर तहसील को प्राप्त... || Chhattisgarh Lions News ||
बैकुण्ठपुर-कोरिया जिला मुख्यालय के तहसील बैकुण्ठपुर के तहसीलदार ऋचा सिंह के कार्यों से किसान प्रभावित ही नहीं अपितु खुश भी है। जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि बैकुण्ठपुर तहसील को किसानों के गिरदावरी पूर्ण करनें के कारण राज्य में दूसरा स्थान बैकुण्ठपुर तहसील को प्राप्त हुआ है। तो वहीं लगातार चल रही मौसम की मार ने किसानों की कमर तोड़नें का कार्य भी की है। वहीँ बिगड़े मौसम और बीमारी से फसले बर्बाद हो रहे है। जिसे देख सरकार ने गिरदावरी के आदेश दिए। कुछ जगह गिरदावरी हुई तो कुछ जगह नहीं। अब किसान मुआवजे के लिए चक्कर पे चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से बैकुण्ठपुर तहसील को राज्य मे दुसरा स्थान प्राप्त करनें पर कलेक्टर सत्यनारायण राठौर ने भी बैकुण्ठपुर तहसीलदार ऋचा सिंह की तारिफ किए थे। बैकुण्ठपुर तहसीलदार के द्वारा किसानों के हित मे लगातार समय-समय पर जागरुता अभियान चला कर स्वयं उपस्थित हो कार्यालय मे ही किसानों को पट्टे बांटना, उनकी समस्या का समाधान करना जैसे कई कार्य किसानों के हीत मे किए है। ज्ञात हो कि बिते महीनें खांडा बांध टूटने के बाद पानी निकासी होने के कारण किसानों के खेतों मे लगे धान की फसलो बहा ले गए थे एवं खेतों मे पत्थर व मिट्टी की परत बैठ गई थी। उक्त वजह से जिन किसानों के खेतों को खांडा बांध टूटनें के कारण हुए नुकसान की भरपाई तहसीलदार बैकुण्ठपुर के द्वारा महज पांच दिनों में ही हजारों किसानों के खातों मे मुवावजा राशि भेज दिया गया। उक्त सराहनीय कार्य की किसानों ने भी बड़ी तारीफे किये थे
- प्रदीप कुशवाहा ब्लॉक रिपोर्टर मनेन्द्रगढ़
0 comments:
Post a Comment