वन अमले सहित पुलिस संयुक्त टीम द्वारा वन भूमि पर से अतिक्रमणकारियों को हटा वन भूमि को कराया मुक्त... || Chhattisgarh Lions News ||
कोरिया-वन मंडल क्षेत्रांतर्गत आने वाले सोनहत एवं देवगढ़ वनपरिक्षेत्र के रजौली से भैसवार मार्ग में बड़ी तेजी से हो रहे वन भूमि पर अतिक्रमण को वन विभाग सहित पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही कर उक्त अतिक्रमणकारियो हटा दिया गया है। उक्त समबन्ध में कोरिया वनमंडलाधिकारी ने जानकारी देकर बताया कि लंबे समय से वन भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी लगातार मिल रही थी। जिस पर नियम-कानून के तहत वन विभाग सहित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर उक्त समस्त अतिक्रमणकारियों को वन भूमि से खदेड़ कर वन भूमि को मुक्त करा लिया गया है। हम आप को बता दें कि पूर्व में कई बार अतिक्रमणकारियों हटा दिये गए थे लेकिन उक्त अतिक्रमणकारी वन भूमि को छोड़ने तैयार नहीं थे जिससे लगातार अतिक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा था वहीँ हरे-भरे वृक्षों को भी भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा था। किन्तु आज बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 150 जुग्गी,झोपड़ी और कुछ पक्के मकान वन भूमि से हटवा दिए गए तथा अतिक्रमण कारियों की भारी तादाद होने के कारण कोरिया वन मंडल के तीन रेंज के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा एक साथ मिलकर उक्त अतिक्रमण को हटाने में सफलता प्राप्त किये है। जिसमे सोनहत रेंज के रजौली बीट अंतर्गत फकीर ढाबा के पास सोनहत बिहारपुर मार्ग के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही उप वन मण्डलधिकारी जेनी ग्रेस कुजूर के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षु उपवनमण्डलधिकारी लक्ष्मी नारायण, रेंज ऑफीसर सोनहत ,देवगढ़, खड़गंवा रेंज के मैदानी अमले के कर्मचारी अधिकारी मिलकर 40 नये बने अतिक्रमण धारी मकानों को ढहा दिया गया। इस प्रकार की गई कार्यवाही से अन्य जगहों में वन भूमि पर किये अतिक्रमणकारियो में हड़कम मचा हुआ है|
- प्रदीप कुशवाहा ब्लॉक रिपोर्टर मनेन्द्रगढ़
0 comments:
Post a Comment