Your Ad Here!

आईपीएल मैच में सट्टा खेलाते 03 सट्टेधारी गिरफ्तार... 2लाख 22 हजार रूपये जप्त... || Chhattisgarh Lions News ||

आईपीएल मैच में सट्टा खेलाते 03 सट्टेधारी गिरफ्तार... 2लाख 22 हजार रूपये जप्त...  || Chhattisgarh Lions News ||



बिलासपुर। थाना सिविल लाईन क्षेत्र में आईपीएल सट्टा खेलाने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने एव सट्टेबाजों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं आर०एन० यादव सीएसपी सिविल लाईन के मार्गदर्शन में अवैध रूप से सट्टा खेलाने वालों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन के थाना प्रभारी सनीप रात्रे के नेतृत्व में विशेष अभियान चालाया गया। जिस पर थाना प्रभारी ने अपने अधिनस्थ उप निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ पुलिस टीम तैयार कर उक्त सूचना के अधार पर कार्यवाही करना वहा से उक्त टीम को रवाना किया गया। जो उक्त सूचना के अधार पर दिनांक 20 अक्टूबर 2020 के रात्रिकालीन ईमलीपारा मुश्लिम सराय के पास मोबाईल में लाईव आईपीएल मैच दिल्ली डेयर डेविल्स व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चल रहे मैच को देखते हुए आईपीएल सट्टा खेलाते तीन व्यक्ति पाए गए जिन्हें पकड़ बड़ी सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियो ने अपना-अपना नाम 1. पिताम्बर सोनी आ० नत्थूलाल सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी गोड़पारा सांई मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली को सट्टा-पट्टी, मोबाईल सहित नगद राशी 82,000/- रूपये  2. राकेश देवांगन आ० स्व. रघुनंदन देवांगन उम्र 33 वर्ष निवासी देवांगन मुहल्ला जुना बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली को सट्टा-पट्टी, मोबाईल सहित नगद राशी  1,17 ,000 /- रूपये एवं 3. मनोज कृपलानी आ० अशोक कृपलानी उम्र 37 वर्ष निवासी तोरवा बस्ती थाना तोरवा बिलासपुर को सट्टा-पट्टी, मोबाईल सहित नगद राशी 23,000/- रूपये उक्त तीनो सट्टाधारियों को घेराबंदी कर  पकड़ उनके पास से कुल नगद राशी 2,22,000/- रूपये को जप्त कर उक्त सट्टा धारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी जिससे उक्त इलाके में सट्टा खेला रहे अन्य सट्टाधारियों में हड़कम मचा हुआ है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सिविल लाईन थाना प्रभारी सनीप रात्रे, उनि मोहन भारद्वाज, सरफराज खान, बलबीर सिंह, तरूण केशरवानी एवं सायबर सेल की सराहनीय भुमिका थी ।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment