Your Ad Here!

अवैध महुआ शराब के विरुद्ध एक ही दिन में लगातार 03 ठिकानो पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार || Chhattisgarh Lions News ||

अवैध महुआ शराब के विरुद्ध एक ही दिन में लगातार 03 ठिकानो पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार || Chhattisgarh Lions News ||

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सराईपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना सिंघोडा पुलिस स्टाफ द्वारा 20 अक्टूबर 2020 को लगातार 03 ताबड़तोड़ कार्यवाही -


  1. बलौदा जाने वाले रोड ग्राम अमलीपदर जंगल के पास नाकाबंदी कर अमलीपदर से बलौदा की ओर जा रही एक स्कूटी बिना नंबर में नीतू मुन्ना आ० विष्णु मुन्ना, उम्र 38 वर्ष निवासी बेलमुंडी थाना सराईपाली तथा रमाकांत डडसेना आ० दुलार सिंह डडसेना उम्र 20 वर्ष निवासी कोट्टवारी के पास से 60 लीटर देशी महुआ शराब जिसकी कीमती 9000/- रूपये साथ ही एक ग्रे कलर की एक्टिवा स्कूटी सोल्ड जिसकी कीमत 70000/- रूपये कुल जुमला कीमत 79000/- रूपये को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
  2.  पुजारी पाली से बलौदा की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 06 जीजी 3889 को रोककर पूछताछ कर उसकी तलासी करने पर उक्त व्यक्ति कलप राम बाग आ० जीवन बाग उम्र 36 वर्ष निवासी बेलमुंडी के पास से 70 लीटर देशी महुआ शराब जिसकी कीमत 10500/- रुपए सहित एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 06जीजी3889 जिसकी कीमत 25000/- रू० कुल जुमला क़ीमत 35,500/- रुपये को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
  3.  एनएच-53 के समीप चिवराकुटा धान मंडी के पास घेराबंदी कर आरोपी हराधन बरिहा आ० हटेसिंह बरीहा उम्र 37 वर्ष निवासी चिवराकुटा के पास से दो नग प्लास्टिक जर्किन में 9500 मिलीग्राम देशी महुआ शराब जिसकी कीमत 1425/- रुपए को गवाहों के समक्ष जब्त कर उक्त आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया |

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना सिंघोडा प्रभारी चंद्रकांत साहू, सउनि सनातन बेहरा, सउनि अखिल साहू एवम थाना सिंघोडा टीम की सराहनीय भूमिका रही|


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment