03 किलो गांजा सहित गांजा तस्कर हुआ गिरफ्तार... || Chhattisgarh Lions News ||
दिनांक 20.10.2020 को पटना थाना पुलिस को अवैध नशीले मादक प्रदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले के विरुद्ध मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर ग्राम महोरा कोलपार निवासी राजू चक्रधारी जो अपने घर से गांजा बेचने को निकलने वाला है उक्त सुचना मिलते ही पटना थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने अपने टीम सहित दबिश देकर उक्त राजू चक्रधारी को 3 किलो गांजा के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया उक्त गांजे की कीमत करीब 40,100 रू0 आंकी गयी है । उक्त आरोपी राजू चक्रधारी के पास उक्त गांजा से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज नहीं पाए जाने पर एन०डी०पी०सी०एस० एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस प्रकार पुलिस के द्वारा अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालो के विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह, सउनि ओम प्रकाश दुबे, सउनि लवांग सिंह, प्रधान आरक्षक रामकृपाल सिंह, आरक्षक अंबुज सिंह, राजेश्वर साहू, सम्मेलाल कोशले, सुनील भगत, महिला आरक्षक पूर्णिमा सिदार, रंजना खलखो की सराहनीय भूमिका रही ।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment