Your Ad Here!

पत्नी को मित्र के साथ आपत्तिजनक हालत में देख... गुस्से में आग बबूला हो पति ने लाठी-डंडे से प्रहार कर दोनो की कर दी हत्या || Chhattisgarh Lions News ||

पत्नी को मित्र के साथ आपत्तिजनक हालत में देख... गुस्से में आग बबूला हो पति ने लाठी-डंडे से प्रहार कर दोनो की कर दी हत्या || Chhattisgarh Lions News ||



पुलिस ने खरगौन में डबल मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में सफलता प्राप्त की है| जहाँ महिला और युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक के पति को ही गिरफ्तार किया है| पुलिस के अनुसार पति ने ही अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या की थी. पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि पत्नी को अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर उसका पति आपा खो बैठा आक्रोशित हो उक्त दोनों को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी, महिला का पति इस कदर गुस्से में था कि उसने मृतक प्रेमी की आंखें भी फोड़ दी के पश्चात् पत्नी की हत्या कर शव को घर के बाहर फेंक दिया| आरोपी अपनी पत्नी के प्रेमी के शव को बाइक में लादकर गांव से 1 किलोमीटर दूर पुलिया के पास जाकर फेंक दिया था | उक्त हत्या के आरोपी ने लाठी-डंडे से ऐसा प्रहार किया कि प्रेमी की दोनों आंखे   फूट गई, उक्त घटनास्थल से लेकर पुलिया तक रास्ते पर पुलिस को खून के निशान मिले थे| उक्त  सनसनीखेज हत्या के बाद जिले के एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंच कर जांच किये थे| जिस संबंध में एसपी चौहान द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार खरगौन के भाडली का पति अपनी 28 वर्षीय पत्नी अनीता के साथ दसंगा में मकान निर्माण का काम कर रहा था. वहीं पर देहरी गांव का रवि उर्फ प्रवीण भागीरथ राणे भी काम करता था और रविवार की सुबह आरोपी भागते हुए गांव पहुंचा. ग्रामीणों से कहा कि मेरी पत्नी को कुछ हो गया है और उसके मुंह से खून निकल रहा है आरोपी  उस समय  शराब के नशे में भी था| उसके कपड़ों पर खून के दाग-धब्बे लगे हुए थे उसकी बात सुनकर ग्रामीण जब लोकेश के घर पहुंचे तो उन्होंने उसकी पत्नी अनीता का शव देखा जबकि उसके दोस्त का शव पुलिया के पास पड़ा था तब ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की खबर देकर बुलाया तो आरोपी मौके से भागने लगा जिसके बाद लोगों को उस पर शक होने लगा और बाद में वही शक सच्चाई में बदल गई


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment