CGL :: ट्राफिक पुलिस द्वारा लगातार चलाई जा रही मोटरवाहनों पर ताबड़तोड़ अभियान... बिना लाइसेंस व बिना कागजात के वाहन चालको के छुटे छक्के..
Home / manendragarh /
police /
traffic police
/ CGL :: ट्राफिक पुलिस द्वारा लगातार चलाई जा रही मोटरवाहनों पर ताबड़तोड़ अभियान... बिना लाइसेंस व बिना कागजात के वाहन चालको के छुटे छक्के..
हम आपको बता दें कि
मनेंद्रगढ़ ट्रैफिक पुलिस के द्वारा स्थानीय मौहारपारा तिराहा के पास संघन जांच अभियान
चलाया गया उक्त जाँच में बिना वैध कागजात के वाहन चालकों एवं बिना लाइसेंस धारी वाहन
चालको व तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वालो पर गाज गिराते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाही के
तहत करीब 20 वाहनों से ₹4000/-रूपये का चालान काटा गया उक्त दौरान ट्राफिक मुंशी एस० मिश्रा ट्रैफिक पुलिस राजकुमार
गुप्ता, जोसेफ कुजूर, ओमप्रकाश का बड़ा योगदान रहा| इन दिनों बिना यातायात नियमो के
और बिना कागजात व लाइसेंस के बेखौफ वाहन चला रहे उक्त वाहन चालको के विरुद्ध
कार्यवाही नहीं होने से आये दिन दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो जाने से लोगो की
दिन प्रतिदिन आफते बढती जा रही है जिसे देख ट्राफिक अमलो द्वारा इस प्रकार की ताबड़तोड़
कार्यवाही की गई जिससे अब बिना लाइसेंस व बिना कागजात के वाहन चलाने वालो के पसीने
छुट रहे है |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment