Home / baikunthpur /
Government /
janpad /
police /
PRESS /
sonhat
/ CGL :: जिला ब्यूरो चीफ अजीम अंसारी के साथ की गई बदसलूकी पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिला अध्यक्ष सहित अन्य पत्रकारों ने जनपद सीईओ आर.एस. सेंगर के विरुद्ध कार्यवाही हेतु... कलेक्टर से की शिकायत
कोरिया जिला के
सोनहत जनपद पंचायत में पदस्त सीईओ के द्वारा बाइट देने से मना करते हुए ब्यूरो चीफ
अजीम अंसारी से अभद्र व्यवहार करते हुए देश के चौथे स्तंभ के साथ बहुत ही घटिया
तरीके से अपशब्दों का प्रयोग किया गया जबकि अहम् सवाल पूछे गए थे जैसे- आप शिक्षाकर्मियों
को सिविलियन किया जा रहा है उक्त सिविलियन के दौरान बहुत से शिक्षाकर्मी विगत 10 से
12 वर्षों से शिक्षा सेवा नहीं दे रहे थे उक्त शिक्षाकर्मियों को किस बेस पर जॉइनिंग
दिया जा रहा है एवं सेनेटाइजार वितरण मामले पर भी सवाल पूछे जाने से वह भड़क कर सारे
पत्रकार एक जैसे ही होते है कुछ भी उल्टा सीधा छापते रहते है मुझे वर्जन नहीं देना
है जाओ यहाँ से जो छापना है छाप देना मैं कोई भी जवाब नहीं दूंगा, मैं जवाब केवल
कलेक्टर महोदय को ही दूंगा | इस प्रकार से किये गए दुर्व्यवहार से प्रतीत होता है
की उक्त जनपद पंचायत सीईओ आर.एस. सेंगर को पद का बड़ा गुरुर हैं या फिर वे मानशिक
रोगी हो चुके है अथवा अपने द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की पोल की उजागर न हो जाए उक्त
डर से शायद वर्जन देने से मना कर दिए उक्त अपमान किये जाने की वजह से उक्त सीईओ आर.एस.
सेंगर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिला
अध्यक्ष एवं अन्य पत्रकारों ने समूह हस्ताक्षर कर कलेक्टर कोरिया बैकुंठपुर के
समक्ष दिनांक 15.10.2020 को शिकायत प्रस्तुत कर उक्त सीईओ द्वारा कराये गये समस्त
कार्यो की जाँच कराये जाने उक्त दिशा में कठोर कार्यवाही की मांग भी किया
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment