CGL :: पुलिस ने बड़ी सतर्कता के तहत मुखबिर की सुचना पर एक गांजा तस्कर को धर दबोचा...कोरिया पुलिस की कार्यवाही
खंडगवा पुलिस को मुखबिर
द्वारा दिनांक 09.10.2020 को गांजा तस्कर के पुरे हुलिए पता सहित खबर देकर अवगत कराया की शत्रुघन सिंह
आ० मंगल सिंह जाति गोंड निवासी- कुम्हारी डर्री कोठी ठिहाईपारा थाना पसान जिला कोरबा जो हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
क्र० सीजी 12 ऐपी 6680 मैं अवैध रूप से नशीले मादक पदार्थ गांजे को लेकर पसान से खंडगवा की ओर बिक्री/परिवहन
हेतु आ रहा है उक्त खबर पाते ही नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन में थाना
खंडगवा निरीक्षक अश्वनी सिंह के नेतृत्व पर एक विशेष टीम गठित हमराह स्टाफ सहित मुखबिर
के बताए जगह ग्राम कटकोना पहुंच उक्त क्षेत्र को घेराबंदी किया गया के कुछ ही समय पश्चात
मुखबिर द्वारा बताएं हुलिया अनुसार एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में एक सफेद लाल रंग की सीमेंट
की बोरी में कुछ सामान रख कर आ रहा था जिस दौरान उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर रोका
गया और उसका नाम पता पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम शत्रुघन सिंह आ० मंगल सिंह
जाति गोड उम्र करीब 32 वर्ष निवासी-
कुम्हारी डर्री कोठी ठिहाईपारा थाना पसान जिला कोरबा का रहने
वाला बताया तब उक्त व्यक्ति पर पूरी तरह संदेह होने से उसकी जांच पड़ताल करना शुरू
किया गया उक्त जाँच करने पर सफेद लाल रंग की सीमेंट बोरी में रखा नशीला मादक पदार्थ
गांजा जिसका वजन 03किलो 800 ग्राम बरामद कर उक्त व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में लिया गया
उक्त गांजे की कीमत करीब ₹20000 रूपये आंकी गयी है एवं उक्त गांजा तस्करी में प्रयुक्त हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी
12 ऐपी 6680 जिसकी कीमत ₹30000 को भी जप्त कर पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया रवम उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध
क्रमांक 269/20 धारा 20(B) NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया | उक्त संपूर्ण कार्यवाही
में खंडगवा थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, सउनि रामबाबू दोहरे, आरक्षक इलियास कुजूर, धर्मबेल
तिर्की, जितेंद्र मिश्रा,हरवंश पासवान, सुखनंदन केवट की सराहनीय भूमिका रही |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment