मनेन्द्रगढ़
झगराखाण्ड रोड के समीप स्थित जायसवाल डेली नीड्स में हुई चोरी के मामले की गुत्थी
को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने बड़ी जल्द ही सुलझाने में सफलता हांसिल की है । चोरी की उक्त
घटना में 3 नाबालिग लडको को पकड़ा गया है जिनके पास से 40000/- रुपये नगदी एवं 7 नग मोबाइल भी जप्त कर लिया है पकड़े गये उक्त चोर बालकों के विषय
में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि प्रार्थी सुमीत जायसवाल
के द्वारा दिनांक 10
अक्टूबर 2020 को रात्रि 04.46 बजे दुकान
का सटर का दरवाजा खोलकर नगदी रकम 1,90,000 / रूपये
अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी| उक्त रिपोर्ट पर
थाना मनेन्द्रगढ में अपराध क्रमांक 347/2020 धारा 457,380 ताहि पंजीबद्ध किया गया उक्त दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना
मिली कि कुछ नाबालिग लड़के काफी पैसे खर्च कर रहे है। मुखबिर से प्राप्त उक्त सूचना
के आधार पर उक्त संदेही नाबालिक लडको की तलास कर उक्त लडको से पूछताछ करने पर
प्रार्थी सुमित जायसवाल के दुकान से चोरी किये गये नगदी रकम को 04 लडके मिलकर चोरी करना बताये है| उक्त चोरी की राशी को आपस
में हिस्सा कर बटवारा करना और 1,55,000
/ रूपये को एक अन्य साथी लेकर
चले जाना तथा उक्त राशी में से प्रत्येक को 15000-15000/- रूपये हिस्सा बटवारा मिलना व उक्त राशी में से कुछ पैसा
खर्च कर देना बताये और जिस पर उक्त नाबालिक लडको से 40,000 /-
रुपये बरामद किये गए इसके अतिरिक्त
उक्त नाबालिक लडको द्वारा थाना मनेन्द्रगढ व थाना झगराखांड क्षेत्रान्तर्गत से और
भी नगदी रकम एवं मोबाईल चोरी करना बताने पर सब्जी मण्डी मनेन्द्रगढ घर से चोरी गया
मोबाईल एवं थाना झगराखाड से चोरी गया मोबाईल कुल 07 नग बरामद किया गया है तथा कटर
मशीन भी 03 नग बरामद किये गए और भी कई मोबाइल फरार आरोपियो के पास होना
बताया गया । उक्त तीनों नाबालिक लडको को गिरफ्तार कर मा० किशोर न्यायालय बोर्ड
बैकुण्ठपुर में रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी
सचिन सिंह , सउनि आर.एन. गुप्ता, नईम खान, प्रधान आरक्षक रवि शर्मा, आरक्षक इस्तियाक खान, जितेन्द्र ठाकुर, राकेश शर्मा, प्रदीप लकडा, प्रमोद यादव, भूपेन्द्र यादव, सैनिक विनित सोनी की सराहनीय भूमिका
रही ।
- किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment