Your Ad Here!

CGL :: दो अवैध गांजे के कारोबारी हुए गिरफ्तार...थाना प्रभारी ने कहा छोटे-बड़े सभी अवैध कारोबारियो की अब खैर नहीं

CGL :: दो अवैध गांजे के कारोबारी हुए  गिरफ्तार...थाना प्रभारी ने कहा छोटे-बड़े सभी अवैध कारोबारियो की अब खैर नहीं 

चिरमिरी इलाके में बड़े धड़ल्ले से बेखौफ किये जा रहे अवैध कारोबार में अंकुश लगाने थाना प्रभारी चिरमिरी अनिल साहू ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने कुशल टीम के तहत चिरमिरी नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिल साहू उक्त विशेष अभियान के तहत अपनी टीम बनाकर अवैध शराब तथा अवैध नशीले मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है उक्त दौरान दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर उक्त आरोपी अर्जुन प्रसाद सोनी आ० राजकुमार सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी बगनच्चा दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी के पास से 75 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 900/- रूपये व अन्य आरोपी लाल चौधरी पिता सुखलाल चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी रेलवे स्टेशन बर्फ दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी के कब्जे से 10 ग्राम गाजा जिसकी कीमत 150 रुपए सहित चिलम को भी बरामद कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 293/20 धारा 27 एनडीपीएस एवं अपराध क्रमांक 394/20 धारा 36(च) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई | उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में चिरमिरी थाना प्रभारी अनिल साहू, उ.नि. सुनील सिंह, स.उ.नि. मिंज, सउनि कुशवाहा, आरक्षक भानू प्रताप, दिनेश कुमार, वसीम रजा की सराहनीय भूमिका रही |


  • किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment