Your Ad Here!

CGL :: जादू-टोना का संदेह कर भतीजे ने अपने सगे चाचा की टांगी से वार कर की निर्मम हत्या

CGL :: जादू-टोना का संदेह कर भतीजे ने अपने सगे चाचा की टांगी से वार कर  की निर्मम हत्या


लैलूंगा के किलकिला, हाड़ीपानी में जादू-टोना के संदेह पर भतीजा ने अपने ही सगे चाचा को कुल्हाड़ी मार सुलाया मौत की नींद। उक्त आरोपी को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी बचन यादव के पुत्र की तबियत अक्सर खराब रहती थी और कुछ दिन पहले उक्त आरोपी के पुत्र की मृत्यु भी हो गई थी| उक्त घटना से आरोपी जादू टोने की संका वह अपने सगे चाचा बीरबल यादव उम्र 57 वर्ष पर किया करता था जहाँ कल रात्रि में उक्त आरोपी अपने चाचा को पति पत्नी में झगड़ा हुआ है का झांसा देकर उससे सलाह मशवरा करने हेतु अपने घर में बुलाया और रात्रि 11 बजे टंगिया से अपने चाचा के गले मे घातक वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दिया मृतक के पुत्र के रिपोर्ट पर मौके से उक्त आरोपी बचन यादव को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment