CGL :: लाखो रूपये खर्च कर बनाये गए मटन मार्केट हुआ खंडहर में तब्दील मुह ताक रही नगर पालिका शिवपुर-चरचा...बीच बाजार में मटन की दुकान लगाने को मजबूर दुकानदार...
कोरिया जिला अंतर्गत नगर पालिका शिवपुर चरचा में 1 वर्ष पूर्व यहां मटन मार्केट बनवाया गया था जिससे लोगों को सुविधा मिल सके एवं धार्मिक आस्था को ठेस ना पहुंचे। किन्तु नगर पालिका शिवपुर चरचा द्वारा उक्त मटन मार्केट की देखरेख में बड़ी लापरवाही बरतने की वजह से चालू ही नही हुआ और अब उक्त मटन मार्केट जो खंडहर में तब्दील हो चूका है जिसका जिम्मेदार नगर पालिका शिवपुर चरचा में पदस्त अमलो को ही लोग दोषी करार दे रहे है अब वहां का आलम बड़ा दिलचस्प होगा जब वहां पर मटन की दुकाने नहीं लग रही हैं उक्त वजह से दुकानदार मटन दुकान शहर के बीचोबीच लगाने को मजबूर हो रहे है कारण की नवरात्रि के त्यौहार शुरू होते ही धार्मिक लोगों को मार्केट में मटन बिकने से बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा अब देखना यह है की नगरपालिका शिवपुर चरचा द्वारा आखिर कब उक्त मटन मार्केट को फिर से व्यवस्थित दशा में संचालित करा पाने में सफल होती है या नही |
0 comments:
Post a Comment