Your Ad Here!

SDM चौहान के निर्देशन पर आरटीओ कोरिया द्वारा क्षमता से अधिक सवारी ढोने , बिना लाइसेंस व बिना मास्क वालो के विरुद्ध ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही...

SDM चौहान के निर्देशन पर आरटीओ कोरिया द्वारा क्षमता से अधिक सवारी ढोने , बिना लाइसेंस व बिना मास्क वालो के विरुद्ध ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही...



इन दिनों हम आपको बता दें कि आरटीओ कोरिया द्वारा एस.डी.एम. आर०पी० चौहान जी के निर्देशानुसार क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले उक्त वाहनों पर की गई बड़ी चलानी कार्यवाही साथ ही बिना लाइसेंस एवं बिना मास्क लगाए बैठे सवारी व नागरिको पर भी की गई कार्यवाही जिस संबंध में आरटीओ प्रभारी कोरिया ने बताया कि जब जब एस.डी.एम. आर०पी० चौहान साहब का फरमान होगा तब-तब इसी तरह ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही होती रहेगी | इस प्रकार की चालानी कार्यवाही से क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालो में खलबली मची है | उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में आरटीओ कोरिया प्रभारी अनुपम पटेल एवं उनकी टीम, एस.डी.एम आर0पी चौहान व थाना मनेंद्रगढ़ के पुलिस स्टाफ एसडीओपी मनेंद्रगढ़ की अहम भूमिका रही |


  •  यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment