KOREA :: S.I पर धारदार चाकू से प्राणघातक हमला कर...16 माह से फरार आरोपी थानाप्रभारी तेजनाथ सिंह के लगातार प्रयाश से हुआ गिरफ्तार...
कोरिया जिला क्षेत्रान्तर्गत कोटाडोल थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक के साथ गाली-गलौज और प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दिनांक 19.05.2019 को रात्रिकालीन करीब 08:30 बजे कोटाडोल बस स्टैण्ड मोड़ के पास स.उ.नि. विजय दुबे थाना कोटाडोल ने बस से खाना आया है,पता करने आरक्षक मनदीप मिश्रा के साथ गया था की आरोपी राहुल सिंह आ० स्व० अरुणेन्द्र सिंह उम्र- करीब 24 वर्ष निवासी- कोटाडोल द्वारा स.उ.नि. विजय दुबे से विवाद करते हुए प्राणघातक हमला कर चाकू से सिर में मारकर चोट पहुचाया उक्त रिपोर्ट पर थाना कोटाडोला ने अपराध क्र० 11/2019 धारा 307 ता.हि. कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया घटना के पश्चात् से आरोपी फरार था जिसकी थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह के द्वारा लगातार उक्त आरोपी की पतासाजी करते हुए थाना प्रभारी कोटाडोल द्वारा 16 माह पुराने उक्त मामले के आरोपी राहुल सिंह को आंखिर दिनांक 29.09.2020 को सकुनत में रेड कर उक्त आरोपी से पूछताछ किया गया एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध सदर धारा 307 ता.हि. 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दिनांक 29.09.2020 को गिरफ्तार कर उक्त आरोपी को न्यायलय में पेश किया गया | उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह, उ.नि. शिव कुमार कंवर, प्रधान आरक्षक राजाराम, तालिब शेख, आरक्षक मदन राजवाड़े,जितेन्द्र राजवाड़े, राजकुमार, प्रवेश कुमार, अभय रजक, अमल नेताम, सहायक आरक्षक विष्णु यादव व रामदेव की सराहनीय भूमिका रही।
- किसन शाह- सहा जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment