आज सुबह ही सरगुजा रेंज के कड़क पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने रेंज के सभी पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश देते हुए अवैध मादक पदार्थों के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करने वाले उक्त थाना प्रभारियों को लाइन अटैच करने के निर्देश दिए थे। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आईजी डांगी ने शिकायत मिलने के बाद कडक रूप में आकर आईजी ने उक्त दो थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया ।आईजी डांगी ने पुलिस अधीक्षक सरगुजा से रिपोर्ट प्राप्त कर थाना प्रभारी गांधीनगर राहुल तिवारी एवं थाना प्रभारी अंबिकापुर आलक्ष्मी राम को तत्काल प्रभाव से हटाकर रक्षित केन्द्र संबद्ध किया गया है। इतना ही नही सहायक उपनिरीक्षक बृजकिशोर पांडे थाना गांधी नगर, धनजंय पाठक सहायक उप निरीक्षक कोतवाली अंबिकापुर अपने बीट क्षेत्र में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने में लापरवाही बरतने अपराध को बढ़ावा दिये जाने की वजह से जिला सरगुजा से जिला जशपुर अटैच कर दिया गया है। जिस संबंध में आईजी डांगी ने जानकारी देकर बताया कि अपने थाना क्षेत्र में एनडीपीएस, नशीले दवाईयों के इंजेक्शन, नशीले पदार्थों के रोकथाम हेतु कोई ठोस व कारगर कार्यवाही नहीं किए जाने से अपराधियों के हौसले बढ़ते रहे, जिससे नागरिको शिकायतें करने का मौका मिला जिससे पुलिस की छवि धूमिल हुईं है । उक्त अधिकारियों के कर्तव्य विमुखता एवं गैर जिम्मेदाराना पूर्ण कृत्य के कारण से उनके विरुद्ध की गई कार्यवाही ।
आईजी ने समस्त पुलिस अधीक्षकों को ऐसे पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है जो नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर शिकंजा कसने मे लापरवाही बरत रहे हैं। आईजी डांगी ने यह भी कहा कि इस प्रकार की उत्पन्न हो रही गतिविधियों पर रोक नहीं लगाने वाले पुलिसकर्मीयो के विरुद्ध भविष्य मे भी ऐसी ही कार्यवाही की जाएगी।
यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment