Your Ad Here!

NH-43 पर आवारा पशुओं का डेरा दे रहे किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता...नगरपालिका बेखौफ उक्त दिशा में कार्यवाही न कर लोगो के जीवन से कर रही खिलवाड़...लोगो में फ़ैल रहा आक्रोश...

NH-43 पर आवारा पशुओं का डेरा दे रहे किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता...नगरपालिका बेखौफ उक्त दिशा में कार्यवाही न कर लोगो के जीवन से कर रही खिलवाड़...लोगो में फ़ैल रहा आक्रोश...



इन दिनों NH-43 के अलावा अन्य सडको में आवारा पशुओं का जमावड़ा लगे रहने से आये दिन गंभीर घटनाये होने की समभावना बने रहती है मवेशी इतने ज्यादा तादाद सडको के बीचो-बीच बैठे रहने से हो सकती है कोई बड़ी जनहानि| हम आपको बता दे की नगरपालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़ की लचर व्यवस्था पिल-पिली कार्यवाही की वजह से ही आवारा पशु सडको पर इस कदर विचरण करते सडको पर बैठे रहते है और कभी-कभी मवेशियों की भी बड़ी गाडियों की चपेट में आ जाने से नाहक उक्त मवेशियो मौते हो जाती है लेकिन जानते और देखते हुए भी नगरपालिका उक्त दिशा में पशु पालकों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न कर चुप्पी साधे मुख्दर्शी बने किसी बड़ी दुर्घटना का इन्तजार कर रही है जबकि सरकार द्वारा गौठान की व्यवस्था करा दी गयी इसके बावजूद पशु पालक अपने पशुओ की दूध निकाल कर उक्त पशुओ को  गौठान में न रख खुला सडको में छोड़ देते है जिससे आये दिन छोटी मोटी दुर्घनाये होना एक आम बात हो गयी है शासन प्रशासन को पशु पालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए एक ऐसा नियम भी बनाना चाहिए जिसमे पशु के गले में रेडियम पट्टे के साथ पशु मालिको के आधारकार्ड की छायाप्रति,मोबाइल नंबर सहित लेमिनेशन युक्त होना अनिवार्य कर देना चाहिए जिससे उक्त पशु द्वारा किसी भी व्यक्ति को क्षति पहुचने पर उक्त पशु के मालिक से सम्मति से क्षतिपूर्ति राशी दिलाया जाए अगर उक्त पशु मालिक क्षतिपूर्ति देने में हेकड़ी दिखाता है तो उसे सीधे जेल दाखिल कराने उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही किया जाना चाहिए जिससे पशुओ द्वारा होने वाली दुर्घटनाओ में कमी लाया जा सके |





  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment