KOREA :: IG डांगी वनांचल क्षेत्र रामगढ़ का किया दौरा… हुए जवानों की समस्याएं से रूबरू... किया सोनहत थाने का भी निरिक्षण…
सरगुजा रेंज के तेजतरार्र सुर्खियों में बने पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी दिनांक 28.09.2020 दिन सोमवार को वनांचल क्षेत्र रामगढ़ पुलिस चौकी पहुंचकर उक्त चौकी में तैनात जवानों से मुलाकात कर उनकी समस्यों से रूबरू हुए | पुलिस महानिदेशक डी.एम अवस्थी जी के निर्देशों के पालन में स्पंदन कार्यक्रम के तहत दिनांक 28.09.2020 दिन सोमवार को सरगुजा रेंज पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी कोरिया जिले की दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में स्थित रामगढ़ चौकी थाना सोनहत पहुंच कर 12 वीं वाहिनी छगशस्त्र बल के जवानों से मुलाकात कर उक्त चौकी में तैनात जवानों की समस्याएं सुनते हुए सभी जवानों को कोविड-19 से बचने सतर्कता बरतने अहवान किया एवं आम लोगो के साथ मित्रवत बर्ताव करने की भी समझाइश देकर साथ ही आईजी डांगी ने सोनहत थाने का भी निरीक्षण किया। उक्त दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्र मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ० पंकज शुक्ला, सोनहत थाना प्रभारी डी.पी बंजारे उपस्थित रहे ।
- यीशै दास - जिला ब्यूरो चीफ कोरिया
0 comments:
Post a Comment