ड्यूटी से लौट रहे नगर सैनिक की गला रेतकर हत्या करने वाला...आरक्षक ही निकला कातिल... पैसे के लेनदेन में हत्या कर वारदात को दिया अंजाम... 06 आरोपी गिरफ्तार...02 नाबालिक भी सामिल...
विगत दिनों जांजगीर-चांपा
में ड्यूटी पूरी कर घर लौटते समय एक नगर सैनिक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी
उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाकर उक्त हत्या का खुलासा कर बताया है। जानकारी
के अनुसार उक्त नगर सैनिक के साथ काम करने वाले नगर सेना के जवान ने ही अपने कुछ साथियों
के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया है। उक्त नगर सैनिक द्वारा ब्याज में लिए गए
पैसे वापस नहीं लौटाने की वजह से ही उक्त नगर सैनिक की हत्या कर दी गई थी । उक्त घटना
नवागढ़ थाना इलाके के ग्राम अवरीद की है, जहां 24
सितंबर2020 की रात्रिकालीन उक्त घटना
हुई थी| उक्त नगर सैनिक में पदस्थ आरक्षक अमोरा निवासी रज्जू प्रसाद तिवारी पिता
हरनारायण तिवारी की चार दिन पूर्व कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा के लिए नवागढ़ थाना
में पदस्थ किया गया था। उक्त नगर सैनिक रज्जू प्रसाद की धारदार हथियार से गला रेत कर
उसकी हत्या की गई थी। रात लगभग साढ़े 10 बजे मुशाफिरो ने उक्त नगर सैनिक को घायल
दशा में देखकर उसकी जानकारी डायल 112 को दी। उक्त सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। उक्त दौरान उक्त नगर सैनिक मृत हालत में पड़ा मिला के
पश्चात् पुलिस उक्त मामले की विवेचना करते हुए उक्त आरोपियों की पतासाजी कर रही थी
और अंत में पुलिस ने उक्त हत्या के 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, उक्त आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment