मनेन्द्रगढ़
स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी फुटकर एवं थोक सब्जी विक्रेताओं को नई सब्जी मंडी में दुकान
लगाने हेतु व्यवस्थित किया गया है| उक्त नई सब्जी मंडी में सब्जी एवं फल के थोक एवं
फुटकर विक्रेता अपनी – अपनी दुकानें लगाकर सब्जियों की बिक्री करते है| लेकिन नई सब्जी
मंडी में जल और प्रकाश एवं सफाई की व्यवस्था नहीं होने की वजह से उक्त व्यवसायियों
एवं उपभोक्ताओं/ग्राहकों को काफी दिक्कतें आ रही हैं| शाम 6:00 बजे अंधेरा होने से
नई सब्जी मंडी में ग्राहकों को आने जाने में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है
मुख्य रूप से जल और प्रकाश की व्यवस्था न होने से ग्राहकों को काफी परेशानी होती है
उस समय जब अंधेरे में वे सब्जिय खरीदते है तब अँधेरे का फायदा उठा कभी भी उनके साथ
कोई गंभीर घटना घटने की भी संभावना बनी हुई है| स्थानीय प्रशासन को विशेष कर इस ओर
ध्यान देना चाहिए और प्रकाश,जल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था जल्द से जल्द कराये
जाने उक्त दिशा में कार्यवाही करना चाहिए जिससे नागरिकों को कोई दिक्कते है न हो |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट-
0 comments:
Post a Comment