CHHSTTISGARH :: कुएं में डूबने से एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत, परिवार में छाया गमी का माहौल...
कोरिया जिला के विकासखंड भरतपुर के ग्राम कुवांरी में घर के
ही कुएं में डूबने से एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गयी जिससे परिवार और
गाँव में गमी का माहौल बना हुआ है। उक्त पूरा मामला इस प्रकार है जहां ग्राम
कुवांरी में मृतिका पूजा मौर्य पिता मोहन मौर्य प्रातः उठने के बाद मुह धोने कुए
के पास गई और ब्रश करने के लिए एक बाल्टी पानी कुआ से निकाली जिस दौरान बच्ची का
संतुलन बिगड़ने की वजह से वह कुऐ में जा गिरी। वही दूर खड़ी मृतिका पूजा मौर्य की
बड़ी बहन उक्त घटना को देखते हुए बड़ी तेज आवाज लगाकर अपनी माता एवं गांव वालों को
बुलाई तब गांव वाले कुएं के पास आकर कुएं में कूद बच्ची की तलाश शुरू कर दिए लेकिन
बच्ची नहीं मिली तो उक्त गाँव वालो ने एक रस्सी में कांटा बांध कर उक्त कांटे के माध्यम
से काफी मशक्कत के बाद मृतिका पूजा मौर्य के पार्थिव शरीर को बाहर निकाल कर उसे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर लाया गया वहां चिकित्सको ने उक्त बच्ची को मृत
घोषित कर दिया और बच्ची का पोस्टमार्टम करवाने
के बाद जनकपुर पुलिस ने मृतिका पूजा मौर्य के शव को परिजनों के हाथ सौंप दिया।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment