Your Ad Here!

MANENDRAGARH :: कोरिया जिले में लॉकडाउन लगते ही पुलिस प्रशासन हुई अलर्ट जगह-जगह बैरिकेड लगाकर लोगों से की जा रही पूछताछ... बेफजूल घूमते नजर आने वालो पर की जा रही चालानी कार्यवाही...

MANENDRAGARH ::  कोरिया जिले में लॉकडाउन लगते ही पुलिस प्रशासन हुई अलर्ट जगह-जगह बैरिकेड लगाकर लोगों से की जा रही पूछताछ... बेफजूल घूमते नजर आने वालो पर की जा रही चालानी कार्यवाही...



हम आपको बता दें कि संपूर्ण रुप से लॉकडाउन का पालन कराने हेतु एस.डी.एम आर०पी चौहान एवं संयुक्त पुलिस बल सहित बाजारों में बेवजह घूमने वाले लोगों को रोककर पूछताछ की जा रही है साथ ही साथ चारों ओर से बाजारों में बैरिकेटिंग किया गया है चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात किये गए है जो बेफजूल बाहर घूमते नजर आने वालो पर चालानी कार्यवाही करते हुए उनको घर पर ही रहने की हिदायत दी जा रही है उक्त लॉकडाउन को पुरे नियमानुसार पालन कराने हेतु कठोर से कठोर कदम उठाये जा रहे है| इस तरह लोगो को सुरक्षित रखने की जा रही कार्यवाही की चारो तरफ खूब तारीफे भी हो रही है |    

 

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment