Your Ad Here!

CGL :: लड़कियों को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज और कॉल करने वाले मनचले की हुई गिरफ्तारी...

CGL :: लड़कियों को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज और कॉल करने वाले मनचले की हुई गिरफ्तारी... 


मस्तुरी। लड़कियों को मोबाइल के जरिए अश्लील मैसेज भेजने वाला शातिर आरोपी आखिरकार मस्तुरी पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया| उक्त आरोपी पुलिस से बचने के लिए नए नंबर पर व्हाट्सएप एक्टिव कर उस नंबर को बंद कर दिया करता था| उक्त आरोपी ने सात लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजा था, सायबर सेल से मिली मदद के जरिए 50 से अधिक संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच कर पुलिस टीम शातिर आरोपी तक पहुंची| उक्त मामले में थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह ने अज्ञात युवक की पतासाजी के लिए पुलिस टीम का गठन किया| जिसके लिए साइबर सेल से अहम तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए और 50 से अधिक नंबरों को फिल्टर कर आरोपी की पतासाजी की गई| उक्त आधार पर गतौरा, थाना मस्तुरी निवासी 22 वर्षीय रितेश यादव पिता फागूराम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई| उक्त आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि वह पिछले दो-तीन महीने से कुछ युवतियों को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर परेशान किया करता था, तथा वह उनसे मिलने को बोला करता और उनकी फोटो भी मांग भी करता था। उक्त मामले में किसी प्रकार से पुलिस कार्यवाही न हो उससे बचने के लिए वह व्हाट्सएप नम्बर एक्टिवेट करने के बाद बड़ी चालाकी से उक्त नंबर को बंद कर दिया करता था| पूरा मामला इस प्रकार है की थाना मस्तूरी क्षेत्र की पीड़ित युवती थाना में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप के जरिए अश्लील मैसेज भेज रहा है| उक्त नंबर पर कॉल करने से उक्त नंबर बंद आता है| अज्ञात व्यक्ति उसे और उसके सहेलियों को भी अश्लील मैसेज भेजने के साथ उनकी फोटो की मांग करता है| यही नहीं मिलने के लिए भी दबाव बनाता है| मामले में मस्तूरी पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 380/2020 धारा 509 ख भादवी. पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है | अब इस प्रकार की कार्यवाही से सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील हरकते करने वाले मनचलों की नब्जे ठंडी पड़ गई है |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment