Your Ad Here!

CGL :: पति-पत्नी के झगड़ते समय पत्नी की कुंए में गिरने से हुई मौत...परिवार में शोक का माहौल...


CGL :: पति-पत्नी के झगड़ते समय पत्नी की कुंए में गिरने से हुई मौत...परिवार में शोक का माहौल...

बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिथिलापुर में 40 वर्षीय एक महिला की कुएं में डूब जाने से मौत हो गई| मिली जानकारी के अनुसार मिथिलापुर निवासी सूर्यमन पटेल की धर्मपत्नी रंजना पटेल उम्र करीब 40 वर्ष की कुएं में डूब जाने से उसकी मौत हो गई है | वहीं मृतिका के पिता द्वारा बताया गया कि रात्रि में पुत्री के बच्चों द्वारा फोन करके बताया गया था कि मम्मी पापा आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं और उसी दौरान मम्मी कुएं में गिर गई है| उक्त घटना की जानकारी मिलने पर रात होने के कारण मृतिका के परिजन वहां नहीं पहुच पाए और सुबह होते ही जब वे मिथिलापुर पहुंचे तो घर में हुए झगड़ों के निशान स्वरूप टूटी हुई चूड़ियां पड़ी हुई थी जिसका वह तस्वीर भी खींच कर अपने मोबाइल में रखे हैं वही अपने पुत्री के बच्चों को लेकर सिविल अस्पताल वाड्रफनगर पहुंचे जहां मृतिका का शव रखा हुआ था मृतिका के पिता अनुसार सूर्यमन पटेल प्रायः शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा किया करता था जिसे लेकर वे कई बार समझाइश दे चुके थे, मृतिका की पुत्री ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मम्मी पापा लड़ाई झगड़ा कर रहे थे और उसी समय मम्मी कुए में जा गिरे वही शोरगुल सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और कुएं से उसे निकाला जाता तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी कुएं से बाहर निकालने के बाद सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में रात्रि करीब 10:00 बजे लाया गया जहां डॉक्टरों ने रंजना पटेल को मृत घोषित कर दिया| उक्त मामले में वाड्रफनगर पुलिस चौकी द्वारा मर्ग कायम कर उक्त मामला बसंतपुर थाने का होने की वजह से उक्त जांच बसंतपुर थाना पुलिस सौप दी गयी है ।


  • यीशै दास की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment