CGL :: कृषि बिल पूंजीपतियों के फायदे और गरीब किसानों का हक़ छिनने वाली सरकार...वापस ले बिल :- नीरज साहू
सरकार द्वारा लाये गए नए कृषि बिल के विरोध में सांसद भवन परिसर में राज्यसभा सदस्य एवं आम आदमी पार्टी के जोशीले नेता संजय सिंह धरने पर बैठे हुए हैं| साथ ही अन्य विपक्षी पार्टी के राज्यसभा सदस्य भी धरने पर पैर पसार जमे हुए है। वहीँ आम आदमी पार्टी के युवा नेता एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज साहू ने कृषि बिल का बड़ा विरोध करते हुए बताया कि उक्त बिल गरीब किसानों को उनके ही जमीन पर मालिकाना हक होते हुए भी मजदूर बनाने की प्रक्रिया का एक हिस्सा है। छत्तीसगढ़ समेत पुरे देश के किसान उक्त बिल के विरोध में खड़े हुए हैं। सरकार एक तरफ कहती है कि उक्त बिल में MSP और मंडी प्रथा जारी रहेगी जबकि इसके विपरीत दूसरी ओर कृषि बिल में इसका उल्लेख ही नही है और नए कृषि बिल के अनुसार प्राइवेट कंपनी उत्पादन से पूर्व ही मूल्य निर्धारण करेंगी और उत्पादन के बाद उसी मूल्य में खरीद बिक्री होगी, अगर उस बीच किसी भी प्रकार के विवाद की स्थित बनती है तो SDM सक्षम अधिकारी और DM अपिलीय अधिकारी होंगे। किसान के कोर्ट जाने का कोई प्रावधान नही है ऐसे में बड़ी कंपनी अपने निजी स्वार्थ के लिए सत्ता एवं पावर का दुरुपयोग कर किसान को उसके फायदे से वंचित कर सकती है। उक्त वजह से उक्त बिल से किसान को फायदा कम और नुकसान की संभावना ज्यादा दिखाई दे रही है । देश के किसान एवं आम आदमी पार्टी सरकार किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग करती है एवं MSP को न्यूनतम राशि घोषित किया जाए अन्यथा पूरे देश के किसान मिलकर सरकार पलटने में देरी नही करेंगे।
- प्रदीप कुशवाहा – ब्लॉक संवाददाता मनेन्द्रगढ़
0 comments:
Post a Comment