Your Ad Here!

CGL BREAKING :: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर :: जिले में होगा 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक मदिरा बिक्री होगी पूरी तरह प्रतिबंधित…



CGL BREAKING :: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर :: जिले में होगा 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक मदिरा बिक्री होगी पूरी तरह प्रतिबंधित…
कोरिया कलेक्टर एस०एन० राठौर ने जिले में 02 अक्टूबर2020 से 08 अक्टूबर2020 तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के शुभ अवसर पर मदिरा-निषेध सप्ताह का आयोजन करने हेतु नगरपालिक निगम चिरमिरी के आयुक्त, नगर पालिका परिषद् बैकुण्ठपुर, शिवपुर-चरचा, मनेन्द्रगढ़ व नगर पंचायत झगराखांड़, नई लेदरी व खोगापानी तथा जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, सोनहत, खड़गवां, मनेन्द्रगढ़, भरतपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश दिये गए हैं की मदिरापान एवं अन्य मादक पदार्थो और नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम हेतु समुदाय में व्यापक जनमत विकसित करने के लिये दिनांक 02 अक्टूबर 2020 से 08 अक्टूबर 2020  तक मदिरा-निषेध सप्ताह आयोजित किया जाएगा। मदिरा-निषेध सप्ताह में उक्त कार्यक्रम/समारोह का आयोजन भारत सरकार एवं राज्य शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जाना है। उक्त अवसर पर आवश्यकतानुसार नशामुक्ति प्रदर्शनी, रैली, वाद-विवाद, गोष्ठी, अशासकीय कलामण्डली, सांस्कृतिक संगठन दल के द्वारा मदिरा निषेध संबंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम,मदिरा निषेध की प्रतिज्ञा एवं शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराना, स्थानीय दूरदर्शन, आकाशवाणी केन्द्रों से नशामुक्ति पर प्रेरक कार्यक्रमो का प्रसारण, स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से नशापान के विरूद्ध आलेखों एवं अन्य प्रेरक समाचारों का प्रकाशन, महाविद्यालय एवं विद्यालय में मदिरापान, नशापान के विरूद्ध विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, ग्राम स्तर पर नशामुक्ति नारों का दीवार लेखन एवं अन्य प्रचार-प्रसार कार्यक्रम तथा योगाम्यास विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में नशामुक्ति हेतु योग आदि कार्यक्रम किये जा सकते हैं। इस दौरान (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना है।

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment