CGL BREAKING :: बार वेटर ने शादी का झांसा दे नाबालिक लड़की का किया कई बार बलात्कार…मामले को दबाने देता था जान से मारने की धमकी...अब हुआ गिरफ्तार
रायपुर। बार में काम करने वाली एक महिला की पुत्री से उक्त बार में काम करने वाले वेटर
ने शादी का झांसा देकर उसका बलात्कार किया और बाद में किसी को भी बताने पर उसे जान
से मार देने की धमकी भी दिया । उक्त मामला आमानाका थाना इलाके अंतर्गत बंजारा बार
का है। हम आपको बता दें कि महोबा बाजार निवासी महिला बार में काम करती थी। कई बार
महिला अपने साथ अपनी नाबालिग पुत्री को भी काम पर ले जाती थी।जहाँ उक्त बार में
काम करने वाला मध्यप्रदेश के रीवा का निवासी राजू ने उक्त नाबालिग लड़की को शादी का
झांसा देकर बार में ही कई बार उसका बलात्कार किया। जब नाबालिक लड़की के गर्भपात
कराने के बाद मामला उजागर होने के बाद उक्त नाबालिक लडकी अपने परिजनों के साथ थाने
में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और पीड़िता
ने पुलिस को बताया है कि आरोपी राजू ने उसे उक्त कृत्य के बारे में किसी को भी
बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपी
राजू के विरुद्ध बलात्कर, पॉस्को एक्ट समेत धमकी देने की धाराओं में
अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।
0 comments:
Post a Comment