Your Ad Here!

CGL BREAKING :: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 मवेशियों की नाहक हुई मौत चरवाहा हुआ बेहोस...



CGL BREAKING :: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 मवेशियों की नाहक हुई मौत चरवाहा हुआ बेहोस...


कोरिया जिले के जनकपुर के ग्राम पंचायत खमरौध के कारीमाटी की एक सनसनी घटना सामने आई है जहाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से नाहक 5 मवेशियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हम आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार 22 सितंबर2020 को ग्राम कारीमाटी के छत्तर सिंह और रामनाथ के 5 मवेशी जो जंगल में चारा चरने के लिए गये थे। दोपहर करीब 3:30 बजे के आसपास तेज बारिश के साथ चमचमाती बिजली चमकी जिसके चपेट में आने से एक बैल, एक गाय, दो बछड़े और एक बकरी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि चरवाहा केल्हरिया आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुछ समय के लिए बेहोश हो गया था, और जब उक्त चरवाहा केल्हरिया को होश आया तब उसने गांव में जाकर ढिंढोरा पिट उक्त घटना की जानकारी दी। जिससे ग्रामीणों ने भय छाया हुआ है जहाँ एक ओर कोरोना का कहर है वही दूसरी ओर ये आकाशीय बिजली से नाहक हो रहे बेजुबान पशुये की मौते |


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment