CGL :: ग्राम पंचायत भालौर निवासी अँधेरे में जीनो को मजबूर...ध्यान नहीं दे रहे जनप्रतिनिधि...ग्रामीणों में फ़ैल रहा आक्रोश...
कोरिया जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत भालौर में आए दिन बिजली
की आंख मिचौली से ग्रामीण की समस्या दिनों दिन बढती ही जा रही है ग्रामीण अँधेरे
में रहने को हो रहे परेशान बिजली नहीं रहने से पूरा ग्राम अंधेरे सन्नाटे में पड़ा रहता
है ऐसे में चोरी/डकैती जैसी घटना या फिर जहरीले कीड़े मकोड़े,सांप,बिच्छू से ग्रामीणों
की मौत होने की आशंका बनी रहती है| बिजली के नाम पर केवल इस क्षेत्र के साथ छलावा किया
जा रहा है|लेकिन इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि द्वारा ग्रामीणों की उक्त जटिल समस्या
का निदान कराने उक्त दिशा में कोई पहल नहीं किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता
जा रहा है | यदि किसी ग्रामीण के साथ कोई अनहोनी घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार होगा
कौन ऐसे कई सवाल उठते जा रहे है
- प्रदीप कुशवाहा - ब्लॉक संवाददाता मनेन्द्रगढ़
0 comments:
Post a Comment