Your Ad Here!

CGL BREAKING :: खबर का असर :: सहायक मंडल अभियंता द०पु०म०रे० मनेन्द्रगढ़ ने बड़ी सख्त कार्यवाही के तहत रेल आवास क्र०100/5 से ठेकेदार के मुंशी को निकाल बाहर कर दिया अपनी मर्दानगी का परिचय...


CGL BREAKING :: खबर का असर :: सहायक मंडल अभियंता द०पु०म०रे० मनेन्द्रगढ़ ने बड़ी सख्त कार्यवाही के तहत रेल आवास क्र०100/5 से ठेकेदार के मुंशी को निकाल बाहर कर दिया अपनी मर्दानगी का परिचय...

द०पु०म०रे० मनेन्द्रगढ़ ज्ञात हो कि विगत दिनों सहायक मंडल अभियंता मनेन्द्रगढ़ के अधिकार क्षेत्र रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 03 में स्थित रेल आवास क्रमांक 100/5 में रेलवे ठेकेदार के मुंशी द्वारा अवैध कब्जा कर उक्त रेलवे आवास को अपनी अय्याशी का अड्डा बना रखा था| जो रेल कर्मचारियों/आम नागरिकों के लिए सरदर्द बना हुआ था, उक्त मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ द्वारा समाचार के माध्यम से उक्त रेल आवास क्रमांक 100/5 में निर्मित गतिविधियों से सहायक मंडल अभियंता मनेन्द्रगढ़ को  को अवगत कराया गया था, किंतु सहायक मंडल अभियंता ने उक्त प्रकरण को हल्के में लेकर उक्त दिशा में कोई कार्यवाही न कर चुप्पी साधे हुए बैठे थे| उक्त वजह से छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ खामोश न बैठते हुए आंखिर में वजह निकाल कर ही दम लिया अस्ल में उक्त I.O.W द्वारा सहायक मंडल अभियंता मनेंद्रगढ़ को बिना बताए उक्त आवास क्रमांक 100/5 के अतिरिक्त अन्य कुछ रेल आवासो को भी उसने ठेकेदारों को किराए पर दे रखा है ऐसी जानकारी मिली, हम आपको बता दें कि उक्त प्रकरण पर कार्यवाही चाहते हुए  छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़ ने दिनांक 23.09.2020 को दोबारा समाचार के माध्यम से उक्त सहायक मंडल अभियंता मनेन्द्रगढ़ को प्रकरण की हकीकत से अवगत कराते हुए उक्त दिशा में कार्यवाही कर अपनी मर्दानगी का परिचय देने आग्रह किया गया था, तब सहायक मंडल अभियंता मनेन्द्रगढ़ उक्त I.O.W. का पूरा माजरा समझ कर दिनांक 25.09. 2020 को सख्त कार्यवाही के तहत आवास क्रमांक 100/5 से उक्त ठेकेदार के मुंशी सुदर्शन पाण्डेय को निकाल बाहर कर रेल आवास को मुक्त करा अपनी मर्दानगी का परिचय दिया| जिससे रेल कर्मचारियों एवं आम नागरिकों में सहायक मंडल अभियंता के प्रति उम्मीद जागी वहीँ आम नागरिकों तथा वार्ड नंबर 3 के पार्षद ऐसी कार्यवाही वार्ड नंबर 3 के लंबित पड़े शिकायत पर भी चाहते हुए उक्त प्रकरण पर सहायक मंडल अभियंता द०पु०म०रे० मनेन्द्रगढ़ से मांग की है
  • सिरिल दास की कलम से - प्रधान संपादक 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment