Your Ad Here!

KOREA BREAKING :: नगर पालिका बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हेतु कलेक्टर ने की भूमि आबंटित कर दी सौगात...

KOREA BREAKING :: नगर पालिका बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हेतु कलेक्टर ने की भूमि आबंटित कर दी सौगात...


कोरिया कलेक्टर एस.एन. राठौर जी के द्वारा जिले के नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में नगर पालिका बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु मानस भवन, बैकुंठपुर के समीप शासकीय भूमि आबंटित की गई है। कलेक्टर  ने उक्त संबंध में जानकारी देकर बताया कि बड़े शहरों की भांति पर बैकुंठपुर में भव्य शॉपिंग काम्प्लेक्स बन जाने से यहां के नागरिको को सर्वसुविधायुक्त एवं सुव्यवस्थित बाज़ार का लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही रोजगार के मार्ग भी खुलेंगे। कलेक्टर द्वारा नगर पालिका बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण हेतु शासकीय भूखण्ड क्रमांक 86,87 रकबा 2560 वर्गमीटर की भूमि सीएमओ बैकुंठपुर को आबंटित किया है। जिस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुंठपुर ने बताया कि कलेक्टर  के निरंतर प्रयासों से जिले को सुव्यवस्थित कामर्शियल कांप्लेक्स की सौगाते मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि बैकुंठपुर में नगर पालिका बाजार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा, जहां रोजमर्रा में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं से लेकर आवश्यक सामाग्रियो के लिए दुकान स्थापित होंगे। वहीँ बाजार में बड़े शोरूम, फूड प्लाज़ा, कैफ़े, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल जैसे आधुनिक सुविधाओं का भी निर्माण होगा।

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment